चित्तौड़गढ़-सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भारत मे लॉन्च हुए पेगासस सॉफ्टवेयर के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ़ किया प्रदर्शन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आज दिनाक 01/02/2022 को चितौड़गढ़ जिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर पेगासस सॉफ्टवेयर के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया गया।
जिस में एस डी पी आई जिलाध्यक्ष ज़ाहिर मोहम्मद मदानी ने बताया कि पेगासस सॉफ्टवेयर लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी है ये ऐप लोगो की साइबर आजादी को खत्म करने वाला सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर से कई मंत्रियों ,वकीलों,जजो,सोशल एक्टीविस्ट,पत्रकारों हुमानराइट्स व समाजसेवी संस्थाओ की जासूसी के लिए काम मे लिया जाता है व आम लोगों के मोबाइल में इसे लोड कर उन की पर्सनल जानकारी की भी जासूसी की जा सकती है जो हमारे संविधान के खिलाफ है इस से तो अब आम लोगो, सरकारी महकमे, राजनैतिक पार्टियो,की गोपनीयता की आजादी खतम हो जाएगी।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया इसका पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी इस तरह के सॉफ्टवेयर को भारत की जनता स्वीकार नही करेगी। इसके अंतर्गत आज देश भर में एक साथ पर्दशन किया गया और मांग की कि प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे।
प्रदर्शन में एस डी पी आई जिला अध्यक्ष ज़ाहिर मोहम्मद मदानी, ज़िला महासचिव अनवर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष रशीद मोहम्मद, उपाध्यक्ष मासूम अली ज़फर खान एडवोकेट मोहम्मद रियाज़त खान, ब्रांच अध्यक्ष फरीद खान , उस्मान खान, तस्लीम ख़ान, जाहिद अशरफी, मोहम्मद हुसैन, सद्दाम शाह, समीर मेवाफरोश, इमरान मेवाफरोश परवेज़ ख़ान, तनवीर खान, अहमद रजा, आसिफ गोरी, आज़ाद, हफीज, आदिल हुसैन,मोहसिन खान,जुनेद अंसारी , जावेद खान वसीम खान इत्यादि मौजूद रहे।