Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महिला योग पतंजलि की मासिक बैठक नेहरू पार्क में हुई

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।महिला योग पतंजलि समिति चित्तौड़गढ़ राजस्थान पश्चिम भाग की मासिक बैठक माह के अंतिम रविवार 30.1. 2022 को नेहरु गार्डन, कुंभा नगर चित्तौड़गढ़ में जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमे जिला कार्यकारिणी बहनों सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया। सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति शर्मा, सलाहकार प्रमुख सुमित्रा साहू, महामंत्री अंशुकवर, कोषाध्यक्ष प्रेमलता कुमावत, संरक्षक कमलेश उपाध्याय, ललीता विरवाल, युवती प्रभारी संगीता शर्मा ने ऑनलाइन भाग लिया। बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से की गई ततपश्चात जिला प्रभारी द्वारा सभी का स्वागत करने के बाद 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान को और ज्यादा कैसे बढ़ाएं कैसे लोगों तक पहुंचाऐ इस पर चर्चा की, 2 माह की रिपोर्ट पतंजलि हरिद्वार कार्यालय में भेजने के लिए चर्चा की, आगामी 2 माह मर में कितने यज्ञ, कितने शिविर लगाएंगे ऑनलाइन शिविर करेंगे और दान राशि कितनी एकत्रित कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई। कोरोना से सावधान रहते हुए अन्य को सावधान करने के लिए भी चर्चा की गई।
संगठन मन्त्री उमा शर्मा एवँ तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया के सहयोग से कुछ नई सदस्य बहनों ने समिति में अपना नाम लिखाया, जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा,संगठन मंत्री उमा शर्मा, प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया, विशेष आमंत्रित सदस्यों में शिवानी साहू एवं राजकुमारी सिंहला सहित कमलेश गुर्जर एवं कविता गुर्जर इत्यादि ने अपने सुझाव देते हुए समिति को गति प्रदान करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक समाप्ति पर अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए कल्याण मंत्रों द्वारा समापन करते हुए कार्यक्रम संयोजिका चंचल शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया, अंत मे शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवँ शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।

Don`t copy text!