कपासन-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर सूत एवम् पुष्प माला अर्पित कर विचार गोष्ठी कर मनाई।
वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के कपासन ब्लॉक प्रवक्ता भवानी शंकर लोहार ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय समारोह में भैरू लाल चौधरी प्रधान पंचायत समिति कपासन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापतके संयोजन में शहीद दिवस मनाया गया। गांधीजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। आज के दौर में युवाओं में गांधीजी के विचारो को पहुंचाने का आग्रह किया गया । स्वच्छता अभियान पर चर्चा कर स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर बी डी ओ सुरेश गिरी गोस्वामी, ए सी बी ओ डॉक्टर राम सिंह चुंडावत, घन श्याम गौड़, कृषि अधिकारी प्रशांत कुमार जाटोलिया, चिकित्सा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जलदाय विभाग सहायक अभियंता अनुकूल खोकर, राम लाल जटिया, बी पी ए रेणु कंवर, मनीष मीणा, सत्य नारायण सोमानी, लक्ष्मी शंकर जाट बार एसोसिएशन ऑफ कपासन अध्यक्ष, लक्ष्मी शंकर व्यास, सत्य नारायण चोटिया, सुभाष शर्मा, सुनिल मोची, पुलकित डीडवानिया, उदय लाल व्यास, किशोर लाल, बाबूलाल, कुंदन कोदली, विशाल कोदली, विक्रम कोदली राकेश कोदली, आदि उपस्थित थे। आभार व्यक्त महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के संयोजक शंकर लाल प्रजापत ने किया।