Invalid slider ID or alias.

डुंगला-अभियान ” शुद्ध के लिए युद्ध ” में पुलिस थाना भदेसर द्वारा मिलावटखोरो के खिलाफ की कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला। थाना भदेसर द्वारा 120 किलोग्राम मिलावटी मावा, मिल्क केक के साथ एक अभियुक्त डिटेन 01 क्विंटल 20 किलोग्राम मिलावटी मावा, मिल्क केक को किया नष्ट।
पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ प्रिति जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ हिम्मत सिह देवल एवं वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर शिप्रा राजवात के निर्देशन में थानाधिकारी सज्जन सिह मय जाब्ता के द्वारा दौराने गश्त तुलसी होटल पर मारूति वैन को चैक किया, तो मारूती वैन में बैठे मघ सिंह राजपुरोहित पिता सोहन सिह ग्राम पोस्ट चामुण्डा तहसील लूणी जिला जोधुपर को 120 किलोग्राम मिलावटी मावा, मिल्क केक के साथ पकड़ा गया। माल में मिलावट का अन्देशा होने से मौके पर महेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी चित्तौडगढ को सूचना देकर बुलाया गया, जिन्होने मौके पर उक्त मावा की खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार सेंम्पलिंग की कार्यवाही की। सेम्पल लेकर राज्य केन्द्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला उदयपुर में विस्तृत जांच हेतु भिजवा दि गये है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यावही की जावेग।4
उक्त घटया, मिलावटी मावा , मिल्क केक को खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने घटिया, मिलावटी बताया एवं टीम के साथ में पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही को सम्पादित करते हुए उक्त माल को नष्ट करवाया गया। पुछताछ के दौरान मघसिह ने उक्त माल नागपुर से बस के द्वारा लाना बताया गया। मघ सिंह ने सांवरियाजी मण्डफिया में अपनी दुकान होना बताया। जिस पर खाद्य टीम मय अभियुक्त मघ सिंह के मौके से रवाना हो मण्डफिया पहुच जांच एवं सेम्पलिग की कार्यवाही की गई।

Don`t copy text!