वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।गांव हापाखेडी में चारागाह भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार कपासन एवं सरपंच ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी के गांव हापाखेडी के हल्के बैरुनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हापाखेडी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र हापाखेडी के बीच में चारागाह भूमि स्थित हैं। लगभग दस दिनों पूर्व आंगनवाड़ी केन्द्र हापाखेडी पर कार्यरत आशा सहयोगिनी संतोष कंवर चारण ने सफाई का बहाना बनाकर ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी से जेसीबी मशीन मंगवाकर चारागाह भूमि की सफाई कराकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया साथ ही उस भूमि पर एक तरफ दीवार बनाने के लिए नींव खुदवा दी हैं।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप जल्द अतिक्रमण हटवाने की मांग की।