वीरधरा न्यूज।सोनियाना @ श्री कालु सेन।
सोनियाना। कपासन पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमंड में बालिकाओं हेतु साइकिल वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत उमंड के सरपंच प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति कपासन के उपप्रधान हर्षवर्धन सिंह गाडन एवं विशिष्ट अतिथि गोविंद गिरी गोस्वामी उपसरपंच थे । विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ विभाग द्वारा छात्र हित में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कक्षा 10 एवं 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं को विद्यालय स्टाफ की ओर से रजत मेडल देने की घोषणा की । इसके साथ ही गोविंद गिरी द्वारा 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 3100 रुपए एवं बालूराम वीरवाल द्वारा ₹2100 देने की घोषणा की।साईकिल वितरण कार्यक्रम प्रभारी लादू लाल खटीक ने कक्षा नौ दस में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह नलवाया ने किया।
इस अवसर पर जगदीश चंद्र बोहरा, रमेश चंद्र शर्मा, श्रवण कुमार मीणा, घनश्याम लाल विजयवर्गीय, लादू लाल खटीक, दिनेश सिंह गाडन, मूलचंद कुमावत, गोवर्धन लाल सालवी, मोहम्मद इस्माइल गोरी एवं मंजू विजयवर्गीय सहित विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।