भीलवाड़ा/कोटड़ी- चार कदम भी चलो मगर लक्ष्य की दिशा में, बिना लक्ष्य के हजार कदम चलो तो भी व्यर्थ है:लोढ़ा।
वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@ श्री सूर्य प्रकाश तेली।
कोटड़ी।उपखंड मुख्यालय के किशनगढ़ ग्राम पंचायत के कोठारी बांध में स्थित बोहरी माता शक्तिपीठ स्थल पर गुरुवार दोपहर को कोटड़ी ग्रामीण पत्रकार मंच की 6 वी उपखंड स्तरीय बैठक तहसील उपाध्यक्ष नंदलाल दरोगा व कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र लोढ़ा के सानिध्य में शुरू हुई। उपाध्यक्ष नंदलाल दरोगा ने प्रथम सत्र में रिपोर्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्भीक, निष्पक्ष व सटीक खबरें प्रकाशित करने को कह। धरातल से जुड़ी रिपोर्टिंग कर आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन से रूबरू कराने की बात कही। द्वितीय एवं समापन सत्र में कोषाध्यक्ष सुरेश लोढ़ा ने वर्तमान पत्रकारिता को जिम्मेदारी भरा दायित्व बताया। उन्होंने पत्रकारिता की तुलना सती के सतीत्व से की है। बिना तथ्यों के खबर प्रकाशित नहीं करने व तथ्य युक्त खबर को किसी कीमत पर नहीं छोड़ने का संकल्प कराया। उन्होंने पत्रकारिता को घनघोर अंधियारे में उजाले की किरण के समान बताया। श्रेष्ठ पत्रकारिता करते हुए समाज जागरण करने के साथ ही नौजवान पीढ़ी को जागृत करने का संदेश दिया। बैठक में मौजूद पत्रकारों को चार कदम भी चलो मगर लक्ष्य की दिशा में, बिना लक्ष्य के हजार कदम चलो तो भी व्यर्थ बताया।
बैठक में कोटडी ग्रामीण पत्रकार मंच के वरिष्ठ महामंत्री सोहनलाल बागवान, दैनिक भास्कर के सुरेश लोढ़ा, बर्दीचंद धोबी, राजस्थान पत्रिका के एन डी वासरमेंन, नंदलाल दरोगा, वीर धरा चैनल के रिपोर्टर एसपी साहू व राम प्रसाद आचार्य शहीद पत्रकार मौजूद रहे।