वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की नई जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रीति जैन ने पदभार संभाला।
प्रीति जैन ने इस अवसर पर बताया कि एनडीपीएस और नशा तस्करी के मामलों में यह जिला काफी प्रसिद्ध रहा है जिसके चलते आसपास के राज्य और अन्य जिलों से तस्कर चित्तौड़गढ़ को अपना रूट बनाकर इस्तेमाल करते हैं, कोशिश ऐसी करेंगे कि एनडीपीएस में चित्तौड़गढ़ को रूट नही बनने देंगे। ग्राम सेवक, पुलिस मित्र, सीएलजी की मदद से हम पब्लिक तक अपनी बात रखने के साथ ही आने वाले समय मे पब्लिक के साथ अच्छा समन्वय बनाकर पुलिस के लिए पब्लिक के मन मे विश्वास की भावना को जगा सकने के प्रयास करेंगे।
आपको बता दे कि 22 अक्टूम्बर 1980 को गंगानगर में जन्मी प्रीति की शिक्षा भी वही पर हुई हैं। नेट, एमफिल(इकोनॉमिक्स) के बाद वर्ष 2009 बेंच की आईपीएस प्रीति जैन के पति राहुल जैन भी आईपीएस ऑफिसर है।