वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बैनर तले बुधवार गणतंत्र दिवस के अवसर पर डूंगला से बड़ी सादड़ी तक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक मांगीलाल बिलोट ने बताया की ट्रैक्टर रैली का आयोजन 70 ट्रैक्टरों के साथ होना था। लेकिन प्रशासन ने इतने ट्रैक्टरों को परमिशन नहीं देकर सीमित संख्या में रैली निकालने के लिए परमिशन जारी की थी। इसी के तहत सीमित मात्रा मे ट्रैक्टरों से रैली निकाली गई। रैली को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित संख्या में निकाला गया। इसी के तहत डूंगला उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अफीम किसानों के बेनर तले सौंपा गया। और कहा कि अफीम खेती मेक इन इंडिया का मजबूत आधार है। उपरोक्त न्यायोचित न्याय संगत मांग में यदि सरकार को या विभाग को कोई संशय है तो 2008 से 2022 तक आंदोलन कर रहे संघर्षी किसानों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय से 5 मिनट का ही सही नारकोटिक्स विभाग की जमीनी हकीकत पर चर्चा करने का समय दिलाया जाए।
इस रैली में बड़ी सादड़ी तहसील अध्यक्ष राजाराम जाट, बाबूलाल धाकड़, गोपाल धाकड़, ओंकार लाल धाकड़, शंकरलाल , ऊकार लाल धाकड़, भेरूलाल, नारायण लाल मेघवाल, शंभूलाल बोहेड़ा, जमना लाल मेघवाल, शंकरलाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल के साथ कई किसान उपस्थित थे। वही अन्य किसानों में लक्ष्मण मेघवाल, किशन लाल मीणा, मांगीलाल गायरी, ओंकार लाल गायरी, मोतीलाल, नंद लाल लोहार, पंकज लोहार नई आबादी फलासिया, शंकर लाल धाकड़, रंग लाल धाकड़ गाजन देवी, देवी लाल सेन अरनिया पंथ, रामेश्वर लाल कुमावत, फूल सिंह, नानालाल रावत, विनोद, कैलाश धाकड़, लालचंद धाकड़ दुद्धी तलाई, जगदीश धाकड़, भवानी सिंह, रामेश्वर लाल, शंभू लाल गायरी, रामनिवास, गोपाल टाइगर, देवीलाल गुर्जर, भंवर लाल, रामेश्वर लाल, हीरालाल मेघवाल खेरमालिया, आदि अफीम किसानों ने भाग लिया।