वीरधरा न्यूज़।भेसरोडगढ़ @श्री कैलाश पूरी
रावतभाटा।भेसरोडगढ़ क्षेत्र में बुधवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कजोडी मल, पारसमल शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर बोराव में 73 वा गणतंत्र दिवस पर संस्था प्रधान रमेश चंद्र शर्मा द्वारा झंडारोहण किया गया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन, अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच अनुराग जैन ने की, वरिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मीणा चंद्रकांत टेलर सभी अतिथियों का विद्यालय की ओर से स्वागत किया गया। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम किया गया नन्ही बालिका द्वारा नृत्य किया गया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं राज्य स्तर पर विजेता होने पर खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बोराव में भी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अध्यक्ष मनीराम धाकड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रीय गान के साथ इस मौके पर व्यवस्थापक ग्राम लाल धाकड़ उपस्थित थे।
प्रतापपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में भी 73 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया समिति अध्यक्ष रोडू लाल भील द्वारा झंडारोहण किया गया व वस्थापक पप्पू लाल धाकड़ ग्रामीण उपस्थित थे।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराव परिसर में भी संस्था प्रधान द्वारा झंडारोहण किया गया राष्ट्रगान हुआ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरा में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर संस्था प्रधान कार्यवाहक शिवचरण मीणा द्वारा झंडारोहण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच प्रभुलाल बलाई द्वारा की गई और विद्यालय बालक बालिकाओं को पारितोषिक पुरस्कार ओर दिया गया इस मौके पर राष्ट्रगान के साथ सांकृतिक कार्यक्रम भी हुआ।