वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि गीता देवी जाट सरपंच ग्राम पंचायत सुरपुर, अध्यक्षता गोविंद शरण बंसल प्रधानाचार्य गोविंद शरण बंसल, विशेष अथिति मुकेश कुमार जटिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच कमलेश खटीक, गोपाल जाट, व्याख्यता सोहन लाल फुटेला, महेंद्र सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा, कैलाश चंद्र रैगर, गोपाल गिरी गोस्वामी, कुलदीप शिक्षण संस्थान के प्रबंध संचालक रोशन लाल रैगर, कलीम खां, आंनद सुथार, कैलाश चंद्र रैगर, भामाशाह सोहन लाल लोधा, पूर्व छात्र संघअध्यक्ष दिनेश चंद्र जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष छोगा लाल गाडरी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य गोविंद शरण बंसल ने विद्यालय विकास एवम शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में बतलाया साथ ही भामाशाह को साफा उपर्णा एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सरपंच जाट ने बताया कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार जटिया ने बताया कि जितना भी काम मांगोगे उसे बिना घोषणा के पूरा किया जाएगा।