जिला कलक्टर ने समन्वयक लगा “वन नेशन वन राशन कार्ड” अंतर्गत आधार सीडिंग कार्य को जल्द शतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु आदेशित किया।
वीरधरा न्यूज़lचित्तौड़गढ़।
जिला कलेक्टर केके शर्मा ने एक आदेश जारी किया जिसमें बताया कि भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजनांतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में सभी उचित मूल्य दुकानों को ऑनलाइन किया जाना है जिसमे आधार कार्य सीडिंग एवं सत्यापन कार्य उचित मूल्य की दुकानों एवं ईमित्र द्वारा किया जा रहा जो कि 25 नवम्बर तक पूर्ण किया जाना था लेकिन अब तक जिले में आधार सीडिंग का कार्य मात्र 7.49 प्रतिशत ही हुआ है।
इसे लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़ एवं समस्त पंचायत समिति विकास अधिकारियों और समस्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारीयो को निर्देशित किया कि उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु उचित मूल्य दुकानदार ओर ईमित्र कियोस्क की सहायता के लिए अधीनस्थ कार्मिकों को नियुक्त कर समन्वयक बनाकर उक्त कार्य मे सहयोग प्रदान कर शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
साथ ही बताया कि राशनकार्डों में सदस्यों को विलोपित किया जाना है जिसका ऑप्शन लॉगिन आईडी में विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा, एवं विलोपित किये गए सदस्यों की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में नियमित रूप से जिला रसद अधिकारी को मेल (dsofood-chi-rj@nic.in) के जरिये भिजवाने हेतु निर्देशित किया।