वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर। कपासन।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत राजस्व फसल कटाई प्रयोग रबी 2021/22 प्रशिक्षण आज दिनांक को पंचायत समिति सभागार में तहसील कपासन एवम् भूपालसागर का संयुक्त आयोजन रखा गया। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक कार्यकर्ता , समस्त सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, गिरदावाल, एवम् पटवारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र ऑफ लाइन बाबू लाल सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय सहायक निदेशकचित्तौड़ गढ़ द्वारा दिया गया । पटवार स्तर पर चयनित राजस्व गांव में खसरे का चयन, खेत का चयन, प्लॉट निर्धारण एवम सांख्यिकी विधियों से फसल कटाई प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत जिला मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार जाटोलिया ने सी सी ई के ऐप्स के माध्यम से फसल कटाई प्रयोग संपादन करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। कपासन तहसीलदार बसंत सिंह मीणा द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि यह कार्य समयबद्ध एवम् पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए। जिसमें फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा सके। अगर कोई नुकसान होता है तो क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दीपेंद्र सिंह, अनिल कुमार और गिरदावर जगदीश कुमार तोतला उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.