वीरधरा न्यूज।बेंगु@श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़/ बेगू। जीवन की अनिश्चितता को देखते हुए, आज के समय में इंश्योरेंस का होना बेहद जरूरी है। ताकि आपके बाद आपके घर वालों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसमें बेहद ही कम प्रीमियम के भुगतान पर कवर मिलता है। बेगू क्षेत्र में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इंडिया फर्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा लादू लाल बलाई निवासी सामरिया कलाँ बेगू जिसकी बीमारी से अक्टूबर 2021 में इसकी मौत हो गई। जिस पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी उनके नॉमिनी कल्ला बाई बलाई मृतक पत्नी लादू लाल बलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा सामरिया कलाँ ब्रांच के शाखा प्रबंधक नंदकिशोर मालव, उपशाखा प्रबंधक लोकेन्द्र डांगी एवं कैशियर कपिल व इंडिया फर्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर कैलाश धाकड़ की उपस्थिति में 2 लाख रुपये का चेक मृतक के पत्नी को दिया। जिससे वह अपने परिवार तथा बच्चों का पालन पोषण कर सके। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹330 प्रति वर्ष प्रीमियम जमा कराने पर किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर नामिती को दिया जाता है।