चित्तोडगढ़-शंभूपुरा में अक्षय पात्र फाउंडेशन ने 101 गरीब परिवारों को भोजन किट वितरित किये, विधायक आक्या रहे मोजुद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शम्भुपुरा में अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा 101 गरीब परिवारों को निःशुल्क भोजन कीट का वितरण कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार को भोजन मिले, कोई भी भुखा नहीं सोये, हमारे इस ध्येय को पुरा करने हेतु अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा 101 गरीब परिवारों को 40 दिवस का निःशुल्क भोजन कीट का वितरण किया गया हैं कोराना के समय इस प्रकार की गरीब परिवारों को निःशुल्क भोजन कीट मिलने से उन्हे संबंल प्राप्त होगा।
विधायक आक्या ने इस पुनित कार्य के लिए अक्षय पात्र फाउण्डेशन का आभार जताते हुए कहा कि फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे कोरोना महामारी में गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन कीट वितरण का कार्य सराहनीय है। अक्षय पात्र फाउण्डेशन से प्रेरणा लेकर अन्य समाज सेवी संस्थाओ को भी गरीब कल्याण, जनकल्याण के सेवा कार्यों में अग्रीम भूमिका निभानी चाहिये।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अक्षय पात्र फाउण्डेशन के नटवर सिंह सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, शम्भुपुरा सरपंच अजय जाट, शैतान सिंह अमराणा, अनिल सुखवाल, मण्डल महामंत्री नरेश जाट, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल जाट, राजु गुर्जर, लीलाशंकर सिह सिन्दवड़ी, समुन्द्र सिंह, सुरेश जाट, देवी लाल जाट अरनियापंथ, रामनिवास जाट, दिनेश शर्मा, रविकल, देवी लाल जटीया, निलेश गुर्जर के साथ भाजपा पदाधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।