वीरधरा न्युज।सावा@श्री नीतेश कुमावत।
सावा। कस्बे में मकरसंक्रांति पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें गेहूं के बने खिच व तील से बनी मिठाई का लोगो ने खूब लुत्फ उठाया और मकरसंक्रांति दान का विशेष महत्व होने के कारण बहुत से लोग दान देते हुए दिखाई दिए। गोविन्द गोशाला में चारा डाल गोसेवा की।
गांव के गली मोहल्ले में बच्चे किक्रेट, पतंगबाजी व दडी खेलते हुए दिखाई दिए।