Invalid slider ID or alias.

डुंगला-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डूंगला के बस स्टैंड पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा रैंडम सैंपलिंग की।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डूंगला के बस स्टैंड पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा रैंडम सैंपलिंग की गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशों के तहत डूंगला टीडीआर पन्ना लाल रेगर के नेतृत्व में चिकित्सा टीम तहसील के कार्मिक एसडीम ऑफिस के कार्मिक के साथ पुलिस विभाग के सिपाही साथ में रहकर तत्परता बरतते हुए डूंगला बस स्टैंड पर सभी ठेला व्यवसाय एवं दुकानदारों की रैंडम सैंपलिंग की गई , सेंपलिंग में राजस्व विभाग से टीडीआर पन्ना लाल रेगर, रेवेन्यू स्पेक्टर दिलीप कुमार दक, चिकित्सा विभाग से बीसीएमओ माधव सिंह मीणा ,पुलिस विभाग से राजमल मेघवाल साथ रहे , सेंपलिंग करने में सी एच ए अतुल कुमावत , नितेश गिरी, दिनेश शर्मा , लैब टेक्नीशियन नरेश कुमार मीणा थे। लगाभग 50 व्यक्तियों की सैंपलीग की गई। प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मीडिया कर्मी वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल ,राजेंद्र मोगरा ने साथ रहकर रेंडम सेंपलिंग में अधिकारियों का साथ दिया।

Don`t copy text!