वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।कस्बे सहित क्षेत्र में मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुक बधिर पशु पक्षियों के लिए जहां एक और गांव की चौपाल पर चारा डाला गया, वही पक्षियों को अनाज कबूतर खाने पर डाला गया। इसके साथ ही बालकों ने सितोलिया, गुल्ली डंडा, पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। तो ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। जिसमें खिचड़ा, चूरमा बाटी, तिल्ली से बने गजक, लड्डू , चक्की, मुगफली के दाने से बनी गजक का प्रयोग किया। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने गरीबों में गरम वस्त्र के साथ नए वस्त्र दान किए। इस मौके पर गौ माता को गौशालाओं में हरा चारा लापसी खिलाई गई।