वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है, जिस व्यक्ति के जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता हैं उसका जीवन दिशा हीन व निरर्थक बन जाता हैं, ऐसे विचार स्थानीय प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में कोविड-19 की पालना करते हुए स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राध्यापक मोहित पायक ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत युवाओं का देश हैं, और प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश की संस्कृति के विकास में अपना योगदान देना चाहिए, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना और एक पेड़ लगा कर उसका लालन पालन करना चाहिए। प्राध्यापिका रतन देवी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और युवा दिवस मनाने के उद्देश्य पर विचार प्रस्तुत किये। द्वितीय वर्ष के छात्र ललित सेन व कमलेश गाडरी ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जमील मोहम्मद एवं रतन देवी शर्मा ने किया।
Invalid slider ID or alias.