वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर।फाउंडेशन फाॅर इकोलॉजीकल सिक्योरिटी संस्था एवं पंचायत समिति भूपालसागर के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार मे नरेगा मेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में अनोपुरा, फलासिया, उसरोल, मुरला, आकोला,भूपालसागर ग्राम पंचायतों के गांवों से नरेगा मेटों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में एफईएस संस्था के जिला कॉर्डिनेटर सांवर लाल जाट, ब्लॉक प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत, विजय कुमार विजयवर्गीय ने प्रतिभागियों को मेट के कर्तव्य व दायित्व के बारे में समझाया। एम.आई.एस. मैनेजर सुनिल कुमार कौशिक और राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने वर्तमान में नरेगा ऑनलाइन एप में किस प्रकार उपस्थिति दर्ज की जाती है उसके बारे में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षकों ने चारागाह में सीसीटी, सीपीटी निर्माण, पौधारोपण के तहत खड्डे खोदना, थांवला बनाना, पानी पिलाना तक का प्रति मजदूर टास्क के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश विजयवर्गीय ओर मोहब्बत सिंह चुण्डावत ने उपस्थित प्रतिभागियों को कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव में मजदूरी के जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उनका नरेगा में आवेदन कराना व कार्यस्थल पर अलग-अलग समूह के रूप में कार्य का आवंटन करना। विकास अधिकारी ने एमएमएस सूचना तंत्र के बारे में समझाया वही बताया कि मेट के 11 तरह के दायित्व होते हैं जिनकी ईमानदारी से पालना करें। ही कार्यस्थल पर छाया, पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।