Invalid slider ID or alias.

भदेसर-अनगढ़ बावजी भील समाज की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

भदेसर। राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा भदेसर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय भील समाज जिला स्तरीय कबडी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन अनगढ़ बावजी नरबदिया के मंदिर प्रांगण मे हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर एंव चितौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आख्या, अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष लालुराम भील मरमी, विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भील के सानिध्य मे प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता मे समाज की कुल 26 टीमो ने भाग लिया जिसमें प्रथम विजेता टीम शनिमहाराज बी तथा उप विजेता ओरवाड़िया बी रही। विजेता टीम को 7501 नगद व ट्राफी व उप विजेता को 5100 नगद व ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता के साथ साथ समाज सुधार के बिंदुओ पर चर्चा की जिसमें बाल विवाह बद करना, बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना, समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलावाना हैं साथ ही चित्तौड़ विधायक ने अपने उद्बोधन में समाज को शिक्षा में आगे लाना चाहिए और समाज के लोग पढ़ लिख कर कलेक्टर बने या किसी विभाग में अधिकारी बनकर मिले साथ ही चित्तौड़ विधायक ने प्रधान द्वारा दो लाख की घोषणा की गई और यह दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी जितना खर्चा हुआ भील समाज का उसका भुगतान विधायक की ओर से की और कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बताया कि नरबदिया गांव में विधायक कोटा से 3 लाख तीन रुपए की घोषणा की साथ ही नरबदिया गांव में सामुदायिक भवन की घोषणा की साथ ही चित्तौड़ सांसद की ओर से 5 लाख की की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया, बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव पंचायत समिति सदस्य गोविन्द सोनी, आक्या सरपंच सजन कुंवर,कूथना सरपंच प्रतिनिधि उदयलाल भील,कारूंडा सरपंच रतनलाल भील,डिडोंली सरपंच नदंराम भील,भोपालसागर सरपंच प्यारचंद भील,छापरी सरपंच सोहनलाल भील,धनराज भील पचांयत समिति सदस्य ,पूर्व पचायत समिति सदस्य किशन लाल,भदेसर तहसील अध्यक्ष संपत लाल भील जवानपुरा,युवा जिला उपाध्यक्ष विनोद पारलिया ,निशाद राज युवा सगठंन के अध्यक्ष राजकुमार पारलिया,तहसील उपाध्यक्ष मांगी लाल कुरेठा,जिला मिडिया प्रभारी पुष्कर भावलिया तथा समाज के पंच पटेल तथा युवा साथी महिलाओं सहित उपस्थित थे। संचालन देवीलाल भील अडाना ने किया।

Don`t copy text!