चित्तौड़गढ़ जिला मजिस्ट्रेट के.के. शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव-2020 की स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रथम चरण हेतु पंचायत समितिवार अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किए है।
आदेषानुसार पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत सिंहपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर, ग्राम पंचायत धमाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय धमाणा, ग्राम पंचायत हथियाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमण्ड को संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया है।
पंचायत समिति राशमी की ग्राम पंचायत आरणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरणी, ग्राम पंचायत भीमगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़, ग्राम पंचायत पहुंना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंना तथा ग्राम पंचायत राशमी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राशमी को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति भूपालगार की ग्राम पंचायत भूपालसागर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालसागर, ग्राम पंचायत कांकरवा के मोडसिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरवा, ग्राम पंचायत जाशमा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाषमा तथा ग्राम पंचायत आकोला के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया है।