वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित अमृत मंथन होटल में यूआईटी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आ रही परेशानियों के निस्तारण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के सलाहकार जी एस संधू, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक जयपुर सुभाष चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक, एस एच संचेती, वरिष्ठ नगर नियोजक उदयपुर अरविंद सिंह कानावत की उपस्थिति में किया गया।
कार्यशाला में यूआईटी एवं जिले के समस्त नगर निकायों द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति का पीपीटी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं शंका समाधान किया गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित अन्य नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में स्वायत शासन विभाग के उप निरीक्षक क्षेत्रीय विनय पाठक, पर्यवेक्षक आर पी शर्मा, यूआईटी सचिव सी डी चारण सहित अन्य उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.