Invalid slider ID or alias.

डुंगला-खाद की खरीद को लेकर ग्रामीण लगे लाइनों में काश्तकार आपस में उलझे।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला। खाद की खरीद को लेकर ग्रामीण अल सवेरे से ही लाइनों में लगे।
जानकारी में सामने आया कि कैलाश एंड कंपनी पर खाद का ट्रक रात्रि में पहुंचा, खाद आने की जानकारी में आते ही ग्रामीणों के साथ काश्तकार वर्ग अल सवेरे से ही लाइनों में लगने शुरू हो गए। काश्तकारों की लाइने लगती रही, जिसमें महिलाएं, पुरुष की अलग अलग लाइन लगी हुई थी ,जैसे-जैसे पता लगता गया आसपास गांव सहित लगभग 1000 से ज्यादा लोगों की लाइनें लगती रही । इन काश्तकारों द्वारा अपनी बाइक रोड के किनारे खड़ी करने से जाम की स्थिति बनी रही। खाद को लेकर लंबी लंबी लाइन बनती दिखाई दी । इन लाइनों में धक्का-मुक्की के चलते कई बार झड़पें हुई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। इस मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा भी बीच-बचाव किया गया। खाद का वितरण शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। जिनको सरकारी दर पर बेचा गया। दुकान पर पर्चियां काटी गई। मशीन से वितरण किया गया। खाद का वितरण कराने में चिकारड़ा चौकी पुलिस द्वारा मौका स्थिति संभाले हुए थे। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी बरकरार रखी।

Don`t copy text!