वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला।मौसम परिवर्तन के चलते सर्दी ने पकड़ा जोर ग्रामीणों को अलाव का लेना पड़ा सहारा, मौसम परिवर्तन के चलते डूंगला उपखंड क्षेत्र सहित क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से रिमझिम बरसात के चलते मौसम में फिर ठंडक छागई। इसके साथ ही रात्रि 10:00 बजे बाद से ही आसमान से धुंध गिरने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा , वहीं वाहन चालक भी इससे अछूते नहीं दिखे। गुरुवार रात्रि 10:00 बजे से चली धुंध शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे तक जारी रही। प्रातः 50 मीटर की दूरी तक भी नहीं दिखाई दे रहा था। जिसके चलते वाहनों का आवागमन धीमा रहा। वही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। इस सर्दी के प्रकोप से बचाव के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार प्रातः अलाव का सहारा लिया । ठंडी हवाएं अपने यौवन पर बहती रही। गुरुवार रात्रि में सर्दी के चलते ग्रामीण धुज उठे। शुक्रवार को दिन भर गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए।