Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने गोद लिए गांव में पहुंच अनूठे तरीके से मनाई दिपावली। पुलिस द्वारा आठ वृत्त के गोद लिए गांव में मिठाई वितरण के साथ कोरोना महामारी के बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर बांटे।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने बताया कि पंचदिवसीय दिपावली पर्व के अंतिम दिन जिला पुलिस ने जिले के आठों व्रताधिकारी द्वारा अपने-अपने व्रत में गोद लिए गाँवो में थानाधिकारी के साथ पहुंच गांव वासियों के साथ दीपावली पर्व मनाया। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने ग्रामीणों के मध्य पहुंच उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देकर मिठाई वितरित की व कोरोना महामारी से बचाव हेतु समझाइश की जाकर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया।


गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा जिले के आठ वृत के थानों में एक एक गांव को गोद लिया हुआ है जहां समय-समय पर गांव में जाकर पुलिस द्वारा लोगों को सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमों की पालना करने की समझाइश की जाती है, लोगों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लोगों के अभावों को दूर किए जाते हैं। इसी संबंध में संबंधित वृताधिकारी व थानाधिकारी द्वारा गोद लिए गांव में जाकर दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अनुसार व्रताधिकारी चित्तौड़गढ़ अमित सिंह एवं थानाधिकारी तुलसी राम द्वारा कोतवाली के गोद लिए गांव सुरजना में जाकर बच्चों व महिलाओं को मिठाई वितरित की, व्रताधिकारी भदेसर अदिति चौधरी व थानाधिकारी भदेसर सज्जन सिंह द्वारा थाना भदेसर के गांव कन्नौज भीलगट्टी में पुलिस जाब्ते के साथ पंहुच दीपावली पर्व मनाया, वृताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी व थानाधिकारी हिमांशु सिंह द्वारा थाना कपासन के गांव मुंगाना में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय एवं थानाधिकारी रावतभाटा राजाराम द्वारा थाना रावतभाटा के गांव कचोलिया में, व्रताधिकारी बड़ीसादड़ी आशीष कुमार एवं थानाधिकारी बड़ीसादड़ी रामरूप द्वारा बांसी चौकी के गांव जोधा तलाई में, वृत निंबाहेड़ा के थाना सदर निंबाहेड़ा के गांव भगवानपुरा में बिनोता चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने, व्रत गंगरार के व्रताधिकारी लाभु राम एवं थाना विजयपुर के थानाधिकारी दीपक बंजारा ने थाना विजयपुर के गांव केलझर में, व्रत बेगू के व्रताधिकारी श्री राजेंद्र सिंह जैन व थाना पारसोली के थानाधिकारी संजय गुर्जर ने पारसोली के गांव राजगढ़ भील बस्ती में पहुंच दीपावली महोत्सव मनाया।

Don`t copy text!