सोनियाना-आरएनटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में 146 यूनिट रक्तदान हुआ।
वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 146 यूनिट हुआ संग्रहण।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अफसार अली ने बताया कि विगत 14 वर्षों से वर्ष में 2 बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं स्टॉफगण बढ-चढ कर हिस्सा लेते हैं। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने 56 वीं बार रक्तदान करके किया। शिविर में 146 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें डॉ. खान के परिवार के 7 सदस्यों ने रक्तदान किया।आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के टीम लीडर डॉ. सुरेश लखारा के नेतृत्व में 13 व्यक्तियों की देखरेख में रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को आर. एन. टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की तरफ से प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किये गये।
प्रबन्ध निदेशिका नीमा खान ने बताया कि महाविद्यालय की 52 छात्राओं के साथ दीक्षा वुमेन क्लब की 18 महिलाओं ने, एनसीसी के 10 केडेट ने, रोबिनहुड आर्मी के 19, रोवर रेंजर स्काउटिंग के 5 स्वयंसेवकों ने एनएसएस रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। साथ ही इस अवसर पर लॉयन्स क्लब, केम्पस क्लब एवं आर. एन. टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज तथा कपासन नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों नें रक्तदान किया।
एनएसएस प्रभारी आर. आर. नागर ने बताया कि एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर के चौथे दिन सभी स्वयसेवकों ने राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आईकोनिक वीक के तहत कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नये रक्तदान नियमों का पालन कर विशाल रक्तदान शिविर में श्रमदान करते हुए बढचढ कर रक्तदान किया।
इस शिविर में जयपुर से राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की सहायक निदेशक यूथ अफेयर्स गरिमा भाटी एवं हर्ष अग्रवाल टीएसयू ने शिविर का अवलोकन कर हर्ष व्यक्त किया। शिविर में संस्था कोषाध्यक्ष गौरव त्यागी, साहिल खान, इमरान खान, जोन चेयरमेन लॉयन राकेश सौमानी, कपासन लॉयन्स क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रमोद बारेगामा, लॉयन कैलाश चन्द्र मण्डोवरा, लॉयन राहुल जैन ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।
शिविर प्रभारी आर आर नागर ने बताया कि महाविद्यालय में ब्लड डोनेट हेतु स्वयं के बेड एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है साथ ही महाविद्यालय के एडमिन डायरेक्टर एस. सी. पारीक, रोबिनहुड आर्मी की रीतिका धाकड, विशाखा, किरण मेघवाल, रेंजर अंशु, सुन्दर बुनकर आदि ने शिविर में प्रथम बार रक्तदान कर खुशी जाहिर की। शिविर के सफल आयोजन में अकादमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, बी.एड. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल गोठवाल, कृषि महाविद्यालय निदेशक डॉ. सुनील कुमार शर्मा, प्राचार्य एल.एन. दशोरा, पिन्टू शर्मा, अरविन्द राव, सोनिया मेनारिया, सुधा जैन, नूतन गौड, निकिता नन्दवाना, पीयूष, निखिल, अर्पिता आदि ने सहयोग प्रदान किया।