वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तोडगढ़।राजस्थान प्रवर्तिनी महासाध्वी यश कंवर जी म सा की सुशिष्या उप प्रवर्तनी साध्वी मैना कंवर जी म सा के सानिध्य में आगामी 23 जनवरी को बेगू में जैन भागवती दीक्षा ले रही वैराग्यवती बहिन विजय रानी मेहता का बुधवार को चित्तौड़गढ़ शांति भवन में चोबीसियां गाकर एवं गोद भराई कार्यक्रम के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। शांति भवन में हुए इस अभिनंदन कार्यक्रम में सर्वप्रथम वीरेंद्र कुमार पगारिया व परिवार जनों द्वारा दीक्षा ले रही बहन विजय रानी मेहता का तिलक कर माला पहनाकर परंपरागत तरीके से स्वागत अभिनंदन कर गोद भराई की गई तत्पश्चात रघुवीर जैन, छोटू लाल सुराणा, प्रकाश पगारिया आदि ने व श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संरक्षक प्रो सी एम रांका, मंत्री अजीत नाहर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, अशोक छाजेड़,जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष वल्लभ कुमार बोहरा, जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर जैन, सेन्थी श्री संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया, नरेश भड़कत्या, दिलीप कांठेड़ अंबेश गुरु सेवा समिति अध्यक्ष हस्तीमल चंडालिया, शीतल वेणी संस्थान के सदस्यगण, डॉ आर एल मारू, अभय संजेती,महावीर भवन गांधीनगर अध्यक्ष मनसुख पटवारी, किला ओसवाल संघ के गौतम भडकत्या, चंदनबाला महिला मंडल अध्यक्ष प्रमिला बडाला, दिलखुश खेरोदिया, मधु मट्ठा ,सुनीता डांगी आदि ने स्वागत कर अपने विचार व्यक्त किये। सभी संघों व श्रावक श्राविकाओं ने मुमुक्ष बहिन का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात दीक्षा लेने जा रही बहिन विजय रानी मेहता ने स्वागत अभिनंदन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संयम पथ पर चलते हुए जिन शासन की सेवा कर धर्म की प्रभावना का प्रसार करेंगी । स्वागत में वक्ताओं ने आज के स्वागत कार्यक्रम को चित्तौड़ के लिए अहो भाग्य बताते हुए कहा कि श्रमण संघ में धर्म की प्रभावना के लिए एक और पुष्प खेलने जा रहा है जो कि जैन धर्म की बगिया को और पल्लवित करेगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ श्रावक विमल कोठारी ने किया व आभार पगारिया परिवार की ओर से प्रतिभा पगारिया ने व्यक्त किया।
Invalid slider ID or alias.