Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के दिन अपने विभागों के सभी कार्मिकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने पुरस्कार हेतु समस्त आवेदन अंतिम रूप से 20 जनवरी तक प्रेषित कर देने हेतु कहा।
एडीएम प्रथम रतन कुमार ने प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी एवं अधिकारियों को दायित्व सौंपे। आगामी दिनों में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार समस्त राजकीय कार्यालयों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 08.15 बजे एवं जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 08.00 ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजारोहण प्रातः 9.05 बजे, परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट प्रातः 9.10 से 9.25 बजे तक, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन प्रातः 9.25 से 9.40 बजे तक, पुरस्कार वितरण प्रातः 9.40 से 10.00 बजे तक किया जाएगा। इसके पश्चात अन्य कार्यक्रम किए जाने प्रस्तावित है। कोरोना की तीसरी लहर के मध्यनजर आगामी दिनों में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ही समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Don`t copy text!