Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-ई- श्रम कार्ड जारी होने हेतु उपश्रम आयुक्त ने लिखा नगर परिषद तथा सभी नगरपालिकाओ को पत्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चितौडगढ़ । जिले के उपश्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया की चितौडगढ़ जिला राज्य मे दुसरे स्थान पर है तथा सभी नगरपालिकाओ तथा नगरपरिषद के वार्डो मे कैम्प आयोजित कर सभी असंगठित श्रेणी के श्रमिको के ई- श्रम कार्ड जारी हो तथा कोई भी इससे वंचित नही रहे इसके लिए सभी नगरपालिकाओ, नगरपरिषद तथा सभी पार्षदगण से उपश्रम आयुक्त ने पत्र लिख अपील करते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश की पालना मे असंगठित श्रेणी के सभी कामगर श्रमिक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नम्बर, मोबाईल जो कि आधार और बेंक से जुडा हो, साथ लेकर आए एंव नागरिक सेवा केन्द्र ई मित्र के माध्यम से निशुल्क ई -श्रम कार्ड जारी करवाना आवश्यक है।
वार्ड से संबधित असंगठित श्रमिको के ई – श्रम कार्ड बनने से कोई भी वंचित नही रहे इसके लिए प्रत्येक वार्ड मे कैम्प आयोजित कराकर सभी श्रमिको के ई – श्रम कार्ड जारी करवाये जाने हेतु अपील की।

Don`t copy text!