वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के पक्षी विहार किशन करेरी में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है यहां विभिन्न प्रजातियों के हजारों पक्षियों की अठखेलियां देखी जा सकती है शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़ी सादड़ी सुंदर लाल खारोल उपखंड अधिकारी डूंगला मोहर सिंह मीणा बर्ड वाचिंग हेतु पक्षी विहार तालाब पर पहुंचे। प्रवासी पक्षियों की जल क्रीड़ा देखी यहां पर बार हेडेड ,गुज,ग्रे लेग गुज,ग्रेट वाइट पेलिकन, नॉर्थन पिनटेल,नॉर्थन शोवलर, कॉमन टिल,यूरेशियन विजन,सुर्खाब, कॉमन पोचार्ड ,रेड कस्टर्ड पोचार्ड, ब्लैक टेल्ड गोडविड,टुक्टेड डक सहित अन्य प्रजातियों के पक्षी देखे गए स्थानीय पक्षी प्रेमी भेरू लाल पुरोहित व श्याम लाल गुर्जर अधिकारियों को बर्डवाचिंग करवाते हुए सभी पक्षियों की पहचान व जानकारी उपलब्ध करवाई यहां की जैव विविधता को देखकर कई रिसर्चर पक्षी प्रेमी व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पहुंच रहे हैं सोसायटी अध्यक्ष भेरू लाल पुरोहित के अनुसार जनवरी में किशन करेरी व बड़े तालाब पर ऑन स्पॉट बर्ड फोटोग्राफी कंपटीशन वह नेचुरल लाइब्रेरी का उद्घाटन का आयोजन किया जाएगा।
Invalid slider ID or alias.