Invalid slider ID or alias.

कपासन-“”राम जी राजी हुए तो राज रूठ गया “”।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन @ श्री रोशन लाल रैगर।

कपासन। किसान वर्ग के लिए रबी की फसल मे यूरिया खाद गले की फांस बन गया। पहले से इस वर्ष अनावृष्टि थी लेकिन पिछले माह में मावट होने के किसानों ने अपने खेतों में भरपुर बुवाई कर दी। पुनः बारिश होने के कारण फसल की उम्मीद और बढ़ी लेकीन राज किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है ऐसे मे किसानों की उपज प्रभावित होना स्वाभाविक है। कपासन में खाद के लिए किसान इधर उधर भटक रहा है। दो हजार किसानों की भीड़ में आए 734 बैग पुलिस निगरानी में सहायक कृषि प्रसार अधिकारी प्रशांत जाटोलिया एवम कृषि पर्यवेक्षक पारस मल रैगर के निर्देशन में वितरित हुए। हजारों किसान उदास लोटे।

Don`t copy text!