वीरधरा न्यूस।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव कारूंडा ग्राम के अंदर निगम परिवार के द्वारा श्रीमदभागवत कथा के अंदर द्वितीय दिवस जय माला दीदी वैष्णव निलिया के मुखारविंद से शुक्रवार की कथा के अंदर प्रसंग कथा का महत्व और मंगलाचरण हुआ कथा के अंदर भक्ति ज्ञान और वैराग्य के बारे में कथा श्रवण करवाई गई तथा शिव पार्वती का विवाह हुआ, कथा में जीवन में संगत हो तो अच्छी अगर अच्छे लोगो की हो ताकि हमारी विचारधारा भी अच्छी होगी मन पवित्र होगा यह सिख मिली और बुरी संगत वालों के साथ में रहेंगे तो हमारी संगत भी पूरी होगी जीवन भी बेकार हो जाएगा इसीलिए हमेशा अच्छे का संग करो संतों की वाणी को श्रवण करे और नित्य भगवान की कथा को भी श्रवण करते रहने की सिख मिली।
Invalid slider ID or alias.