वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि बेगूं नई आबादी रहने वाली 16 वर्षीय बालिका को उसी क्षेत्र के रहने वाले आशीक मोहम्मद कुछ समय से परेशान कर रहा था। वह लगातार किशोरी पर दबाव बनाकर जबरन शादी के लिए मजबूर कर रहा था। अगर किशोरी शादी नहीं करती है तो उसको लगातार धमकियाँ देता जिसमें परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दे रहा था। इससे आहत होकर किशोरी ने अपने घर में फांसी लगा ली व मृत्यु से पूर्व युवती ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि गाँव के रहने वाले आशीक मोहम्मद नामक युवक के सम्पर्क में थी तथा फोन पर बातचीत होती थी। युवक उसको घर से भगाकर शादी करने का दबाव बना रहा था व परिजनों को जान से मारने की धमकियाँ दे रहा था। इसी के चलते किशोरी आत्महत्या करने को मजबूर हुई। उसी के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बेगूं तहसील अध्यक्ष किशन धाकड़ के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष लादुलाल धाकड़, राष्ट्रीय छात्र परिषद पारसोली नगर उपाध्यक्ष मोनू माली, महेसरा ग्राम अध्यक्ष कैलाश सिंह हाड़ा, राधेश्याम धाकड़, नारायण माली आदि कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.