वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष निलेश भटनागर ने बताया गया कि दिनांक 30.12.2021 को बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के सौजन्य से ऑल इण्डिया रिपोर्टर द्वारा निर्मित एआईआर कैफे एडवोकेट स्व. कन्हैया लाल श्रीमाली ई लाईब्रेरी का लोकार्पण 30 दिसम्बर को उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति देवेन्द्र कच्छवाहा और न्यायाधिपति फरजन्द अली ए बार काउंसिल ऑफ इण्ड़िया के को चैयरमेन सुरेश चन्द्र श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया।
क्रार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला अभिभाषक संस्थान के अध्यक्ष सावन श्रीमाली, विशिष्ठ न्यायाधीश एन डी पी एस प्रकरण किशन गुर्जर, विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो एक्ट नाहर सिंह मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाल किशन कटारा, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रमांक 1 कुलदीप राव, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रमांक 2, कविता जी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मेघना बधेल, की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को माल्यापर्ण उपरना ओढ़ाकर पगड़ी पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
ई लाईब्रेरी एड़वोकेट स्व. कन्हैया लाल जी श्रीमाली की स्मृति में बनवाई गयी। जिसमें सुरेश श्रीमाली के प्रयास से चालीस लाख रुपये की लागत बी सी आई एवं ए आई आर द्वारा संस्थान में लगाकर लाईब्रेरी तैयार की गयी है और उक्त लाईब्रेरी के प्रारंभिक कार्य एड़वोकेट स्व. कन्हैया लाल श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करावाा गया उक्त लाईब्रेरी से नये अधिवक्ता जिन्हे लाईब्रेरी उपलब्ध नही हो सकती हैं उनके साथ ही सभी अधिवक्ताओं के लिये बहुआयामी विधि ज्ञान के भंडार की स्थापना लाईब्रेरी के रूप में हो सकी हैं जिला मुख्यालय पर राजस्थान में दुसरी लाईब्रेरी स्थापित हुयी है और जल्द ही भीलवाड़ा में भी ऐसी ही लाईब्रेरी स्थापित होनें का काम चल रहा है।
क्रार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष रधुवीर सिंह राणावत, सचिव बगदीराम धाकड़ सहसचिव प्रभु लाल चौधरी, पुस्कालय प्रभारी रवि बाथरा, महेन्द्र पाल सिंह अरोड़ा, श्याम जी शर्मा इसरार अहमद खान, दौलत अली जी, ईनायत अली, एस पी सिंह, अजय विक्रम बादल, जसंवत सिंह राठौड़, योगेश शर्मा, महेन्द्र सिंह मेडतिया, जतिन वर्डिया, राकेश पुरी गोस्वामी, अनिल बोहरा, शिव नारायण जाट, खुशनुद खान, रमेश न्याती, के जी व्यास, पवन व्यास, शोभा लाल जाट, शिव दयाल व्यास, नरेन्द्र पोखरना, ओम प्रकाश शर्मा, गिरीश दिक्षित, सुरेन्द्र नाथ योगी, शैलेन्द्र सिंह राव, कपील गर्ग, पुरूषोतम नाथ योगी, पुरण स्वर्णकार, पुजा मेनारिया, ममता जीनगर, सुलक्षणा सांचोरा, यशोदा गर्ग, मुकुट बिहारी दाधिच, उमा शंकर दाधिच, चेन राम बादल, शिवदयाल सिंह लखावत, सुभाष शर्मा, प्रदीप सिंह सारंगदेवोत, तनवीर खान, अकबर हुसैन, रतन कुमावत, भेरू लाल सालवी, अभिषेक चावला, राजस्थान हाई कोर्ट से अधिवक्ता भरत श्रीमाली आदी अधिवक्ता उपस्थित रहे है।
Invalid slider ID or alias.