वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड के आलाखेड़ी गांव के किसान की बेटी रामकन्या मेनारिया का द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में महिला सामान्य वर्ग से टॉप किया है रामकन्या मेनारिया का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी में चयन होने पर गांव में मिठाई बांटी गई। क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। रामकन्या मेनारिया के पिताजी का देहांत करीब 20 वर्ष पूर्व हो गया था। तब इनकी माता जी द्वारा कठिन संघर्ष करते हुए पढ़ाया लिखाया व इनका पालन किया।
हमारे वीरधरा संवाददाता द्वारा रामकन्या मेनारिया की सफलता के बारे में पूछा गया तो अपने गुरुजन माताजी तथा बड़े भाई जीवन मेनारिया की प्रेरणा तथा लगातार 1 वर्ष तक प्रत्येक दिन 8 घंटा पढ़ाई करना बताया।
Invalid slider ID or alias.