वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालू सेन।
सोनियाना।खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज कपासन-बिलोदा चैकी की आमसभा खण्डेलवाल आश्रम तीर्थस्थल श्री शनिमहाराज (आली) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिवलाल जूणजोदिया अध्यक्ष कपासन-बिलोदा चैकी, मुख्य अतिथि मदनलाल पिपलवा महामंत्री जिला कार्यकारिणी थे।
प्रचार-प्रसार मंत्री सत्यनारायण खण्डेलवाल के अनुसार बैठक में सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण कर बैठक की शुरूआत की। जिले से सभी शाखा अध्यक्षों को उपरना ओढ़ाकर माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया एवं समाज के खण्डेलवाल आश्रम में हुए नये निर्माण कार्य की समीक्षा की गई एवं कोषाध्यक्ष सोहनलाल जगनाड़ीया द्वारा समस्त आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सीढ़ीया चढ़ाने, शौचालय व स्नानघर बनाने हेतु बैठक में आये विप्र बंधुओं द्वारा 56 हजार 200 रूपये की राशि एकत्र की गई एवं अन्य राशि एकत्र करने का प्रस्ताव लिया गया। समाज के इच्छुक छात्र-छात्राओं एवं विप्र बंधुओं के लिए ज्योतिष ज्ञान के शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा बोर्ड परीक्षा व उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन महामंत्री बसंतीलाल ने किया। आभार अध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर बैठक में उपाध्यक्ष शंकरलाल पिपलवा कुंथना, रतनलाल जगनाड़ीया रोलिया, रामेश्वरलाल पिपलवा चिकारड़ा, रामेश्वरलाल चोटिया कपासन, अम्बालाल गोवला हिंगवानिया, उदयलाल पिपलवा कुंथना, महामंत्री मेवाड़ खाण्डल विप्र समाज मात्रिकुण्डिया, पूरणमल पिपलवा कुंथना, किशनलाल जगनाड़ीया बिलोदा, किशनलाल शर्मा तरनावों का खेड़ा, गोपाल शर्मा चरालिया, रतनलाल माठोलिया मुंगाना ने विचार व्यक्त किये तथा बैठक में खण्डेलवाल समाज के सैंकड़ों बंधु एवं समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.