वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। निकटवर्ती गांव रूण में 19 दिसंबर को एक नीलगाय द्वारा गौशाला के समीप रहने वाली महिला को घायल कर दिया था, जिसको गंभीर हालत में पहले नागौर और बाद में जोधपुर एम्स में भेजा गया, जहां उसका अब तक उपचार चल रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को इस नीलगाय को पकड़कर वन विभाग नागौर भेजने की मांग मीडिया के माध्यम से की गई, ग्रामीणों की मांग को मदैनजर रखते हुए वन विभाग के कर्मचारी दो बार इस नीलगाय को पकड़ने के लिए रूण आए मगर समुचित साधन नहीं होने की वजह से पकड़ नहीं पाए, सैयद कासिम अली ने बताया ग्रामीणों द्वारा इस नीलगाय को गौशाला के एक बाड़े में पहले से ही मंगलवार सुबह डाल दिया था और वन विभाग को सूचना दी थी, मगर वन विभाग के कार्मिकों की टीम पूरी नहीं होने की वजह से इसको गाड़ी में नहीं डाल पाए, गौशाला में काम करने वाले कार्मिकों सहित मादा राम डूकिया, फखरुद्दीन खोखर ने भी इस नीलगाय को वन विभाग की गाड़ी में डालने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाए और गाड़ी खाली ही वापस गई। उधर गौशाला के आसपास रहने वाले आशिक अली ,अब्दुल रशीद और घायल महिला के पति अशरफ अली ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस नीलगाय को ले जाने के लिए वन विभाग की टीम पुरी भेजनी चाहिए अन्यथा यह नीलगाय किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है, इन्होंने जन संपर्क पोर्टल पर भी नील गाय पकड़ने की मांग की है।