Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-लीकेज पाइप लाइन को दुरुस्त करने का मामला खटाई में, आमजन हो रहा परेशान, जलदाय विभाग ने जिम्मेदारी से झाड़ लिया पल्ला।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। मुख्य सदर बाजार पुलिस थाने के पास एक पाइपलाइन लीकेज होने के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में ग्राम पंचायत ने 30 लाख रुपए की लागत से कस्बे के मुख्य सदर बाजार से लेकर बस स्टैंड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया है अभी सड़क पूरी तरह से सूखी भी नहीं है की जलदाय विभाग की पाली की लाइन लीकेज होने से पूरी सड़क पर पानी ही पानी फैल जाने के कारण राहगीरों सहित आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को भी गहरी दिक्कतें पेश आ रही है। जहां से यह पाइपलाइन लीकेज है उस स्थल पर एक लोहे का विद्युत पोल भी है जिस पर विद्युत सप्लाई चालू रहती है तथा पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लोहे के विद्युत पोल में भी करंट प्रवाह होने का खतरा बना हुआ है।उक्त पाइपलाइन लीकेज होने को लेकर ग्राम पंचायत ने पाइप लाइन को दुरुस्त करने की सूचना दी तो जलदाय विभाग के अधिकारियों कहा कि यह पाइप लाइन जलदाय विभाग के मुख्य पाइप लाइन नहीं है तथा किसी उपभोक्ता की कनेक्शन की लाइन है जिसको उपभोक्ता स्वयं सही कर आएगा। जबकि ग्राम पंचायत का कहना यह है कि अभी हमने नई सड़क बनाई है जिसका पाइप लाइन लीकेज होने के कारण क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है तथा जलदाय विभाग की लाइन होने के कारण जलदाय विभाग ही सड़क को खोदकर पाइप लाइन का लीकेज रोककर पुनः सड़क को दुरुस्त कराएं। वहीं जलदाय विभाग के ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि यह लीकेज विभाग के मुख्य पाइप लाइन का नहीं है आती है किसी उपभोक्ता के कनेक्शन का लीकेज है जो उपभोक्ता खुद सड़क पर खुदवा कर अपना लीकेज बंद करवाए। फिलहाल देखना यह है कि तीनों पार्टियों की लड़ाई में लीकेज को दुरुस्त कौन करवाता है यह तो ईश्वर जाने। फिलहाल इन तीनों की तना तनी में आमजन जन को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Don`t copy text!