वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। बालाजी नवयुवक मंडल निलोद द्वारा मेवाड यादव युवा विकास संस्थान की 38 वीं मेवाड कप क्रिकेट प्रीतियोगिता 26 दिसम्बर रविवार से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
संस्थान के सचिव रामलाल यादव ने बताया कि मेवाड युवा विकास संस्थान अध्य्क्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता मे 26 दिसम्बर रविवार से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित का आयोजन होगा।प्रतियोगिता मे संभाग की लगभग 30 टीमे भाग लेगी। मेवाड क्षेत्र से उदयपुर, चितोड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंन्द से 450 खिलाडी भाग लेगें। इस प्रीतियोगित मे लगभग 90 मैच होगें, प्रतियोगिता लेदर बॉल से होगी। प्रतियोगिता में सभी मैच अर्न्तराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेले जायेगें। बॉल प्रत्येक मैच 4 पीस लेदर बॉल से खेला जायेगा व बॉल आयोजक द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसका निर्धारित शुल्क प्रत्येक टीम को देना होगा। 03 ओवर प्रत्येक मैच 15-15 ओवर के खेले जायेगें। ग्रुप यदि प्रतियोगता में 28 टीमों तक सीमित रही तो 4 ग्रुपों में बांट कर मैच कराये जायेगें। यदि 28 से ज्यादा टीमें हुई तो उस स्थिति में सभी टीमों का 8 के ग्रुप में बांटकर मैच कराये जायेगें। ध्वजा सभी टीमों को अपने साथ अपनी टीम का ध्वज ( साईज 24 फीट ) अनिवार्य रूप से लाना होगा । ध्वज हेतु डण्डे की व्यवस्था आयोजक द्वारा की जावेगी। सदस्यीय टीम खिलाड़ी प्रपत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी अनिवार्य है। मेवाड कप में वहीं खिलाड़ी खेल पायेगा जिसके पास मेवाड़ का आधार कार्ड होगा। सभी टीमों के खिलाड़ियों को वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये मास्क पहनना अनिवार्य होगा एवं अपने पास सेनिटाईजर की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करना होगा। उदघाटन समारोह मे सांसद सी . पी . जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भूपालसागर प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत आदि समारोह मे शिरकत करेंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई।