मेड़ता रोड-रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सीआरएस ने परखा डबल लाइन का कार्य, नये ट्रैक पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड।उत्तर पश्चिम रेलवे के राईकाबाग फुलेरा रेलखंड के मेड़ता रोड से डेगाना स्टेशनों के बीच बिछाई गई डबल लाइन के नए ट्रैक का कार्य शुक्रवार को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने परखा। इस दौरान उन्होंने मेड़ता रोड से डेगाना के बीच में बिछाई गई डबल रेलवे लाइन को बारीकी से जांचा। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य सुरक्षा आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपे। इस दौरान रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सीआरएस ने किसी भी व्यक्ति को अपने फोटो नहीं लेने दिया यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी फोटो लेने से मना कर दिया गया।सीआरएस ने स्पेशल रेलगाड़ी में बैठकर मेड़ता रोड से डेगाना के लिए प्रस्थान किया। इस स्पेशल रेल सेवा के डबल लाइन के नए ट्रैक पर ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर ट्राइल लिए जाने के बाद सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा इस लाइन को फिट करार देंगे। जिसके बाद इस रूट पर नियमित रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस प्रकार बोरावड से मेड़ता रोड तक लगातार डबल लाइन हो जाने से गाड़ियों का स्टेशनों पर क्रॉसिंग के लिए ठहराव बंद हो जाएगा जिससे गाड़ियां और अधिक गति से और कम समय में पहुंचने लगेगी। इससे पूर्व मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने खेडूली से मेड़ता रोड के 101 नंबर रेलवे गेट तक सभी पॉइंट्स सिग्नल आदि का निरीक्षण किया। मेड़ता रोड में रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सीआरएस के आने की सूचना पर मेड़ता रोड में रेलवे स्टेशन के नजदीक गेट संख्या 100 पर आवश्यक साफ-सफाई व सड़क का निर्माण कार्य आनन-फानन में करवाया गया तथा गेट संख्या 100 को खोला भी गया। ज्ञात रहे कि मेड़ता रोड में जब भी कोई रेलवे का अधिकारी आता है तो रेलवे के आला अधिकारी चाक-चौबंद होकर मेड़ता रोड के रेलवे स्टेशन सहित रेलवे की क्वार्टर वे रेलवे की सड़क को ऐसा बना देते हैं जैसे यह जैसी कोई सुविधा कहीं पर ना हो लेकिन अफसरों के जाते ही वही ढाक के तीन पात नजर आते हैं।