Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जिले में विभिन्न जगहों पर मनाया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, लगाए जागरूकता पोस्टर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्कम
चित्तोड़गढ़। युवा कार्य्रकम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़ के तत्वाधान में देशभर में 24 दिसंबर को मनाये जा रहे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को मनाया गया। जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में पोस्टर के माध्यम से जागो ग्राहक जागो का सन्देश, गाहकों को अपने अधिकारों के बारे में अवगत कराना और ग्रामीण क्षेत्रो में युवा स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों से पोस्टर का विमोचन कर कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गए। इसके साथ ही ग्राहकों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया, जिससे प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक किया जा सके और ग्राहक किसी भी सामान की खरीदारी करते वक्त अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकें। कई बार देखा जाता है कि ग्राहकों को जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट और नापतोल में अनमियतता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ब्लॉक डूंगला में स्वयंसेवक श्वेता एवं गायत्री द्वारा, ब्लॉक बेंगुं में मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा एवं स्वयंसेवक देवराज द्वारा ग्राम पाड़ावास में, विकास भील द्वारा भूपालासगर में , कपासन में धरमराज द्वारा, निंबाहेड़ा के चरलिया गांव में अर्पित द्वारा, गंगरार में सत्यनारायण जाट द्वारा, भदेसर में अनिल नाथ द्वारा, मनीष एवं सोनिका द्वारा छोटी सादड़ी में आदि विभिन्न जगहों पर दिवस का आयोजन किया गया।

Don`t copy text!