Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में जिला कलक्टर के आदेशों के बाद भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है यूरिया खाद, सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। किसानों ने समय के साथ रबी की फसलों की बुवाई कर दी है और पानी की नहरें भी चालू बताई जा रही है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता महसूस हो रही है।
जिला कलक्टर को यूरिया खाद किसानों को नहीं मिलने की जब शिकायत किसानों द्वारा किए जाने के बाद कल जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मीडिया को स्टेटमेंट जारी कर यूरिया की प्रचुर मात्रा जिले में उपलब्ध होना बताया गया साथ ही जिला कलक्टर ने किसानों को चिंता नहीं करने को कहा।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के आश्वासन के बाद चित्तौड़गढ़ के किसान बाजारों की ओर यूरिया खाद लेने के लिए दौड़ पड़े तो सभी व्यापारियों ने यूरिया खाद देने से इंकार कर दिया और कहा कि आगामी 10 दिनों तक यूरिया खाद मिलने की कोई भी संभावनाएं नहीं बन रही है ऐसे में किसान अब जिला कलक्टर कार्यालय की ओर दौड़ लगा रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ के नजदीक स्थित गांव रिठोला निवासी जयपाल ओड़ ने बताया कि वह लगभग आधा दर्जन दुकानों पर जा चुके है लेकिन सभी व्यापारियों ने उन्हें यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने का बताते हुए आगामी 10 दिन तक यूरिया खाद नहीं मिलने की संभावनाएं बताई है। ऐसे में जिले के किसानों में चिंता व्याप्त है, ऐसे में समाजसेवी जयपाल ओड ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप किसानों को इस गम्भीर समस्या से अवगत करवाते हुए, समाधान की मांग की।

Don`t copy text!