वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला।राउमावि नपावली में दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित। जानकारी में विद्यालय के मान सिंह भाटी द्वारा बताया गया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नपावली में दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें पीईईओ क्षेत्र नपावली की 8 स्कूलों की एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में रामलाल जाट एवं शंकरलाल जाट ने पीईईओ मोहन लाल मीणा के साथ में एसएमसी एवम एसडीएमसी गठन, योजना, निर्माण के साथ एसएमसी के मुख्य कार्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का समापन 23 दिसंबर को किया गया। सरपंच प्रतिनिधि नानूराम ने ग्राम पंचायत नपावली की सभी 8 स्कूलों में ₹2000 प्रत्येक स्कूल को ज्ञान संकल्प पेटी मैं देने की घोषणा की। विधायक प्रतिनिधि सुरेश डांगी ने ₹500 एसएमसी सोमावस में दिए। वहीं देवी लाल जाट शिक्षा कर्मी ने नपावली में ₹500 नगद दिए। समापन के अवसर पर व्याख्याता उमेद सिंह, मान सिंह भाटी एवं व्यवस्थापक सदस्य दिलेर सिंह राठौड़, लक्ष्मण जाट उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.