Invalid slider ID or alias.

लोग सड़को पर, आमजन परेशान, साहब एसी में, कैसे सुधरेंगे हालात

शंभूपुरा।
दीपावली का त्योहार है लेकिन कुछ लोग अपने व्यवसाय को चलाने के लिए सड़कों तक पर आ गए जिससे आमजन खासे परेशान हो रहे है लेकिन साहब तो एसी में बिराज रहे है।
जी हां शंभूपुरा की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था का आखिर कौन जिम्मेदार है, जिसके कारण आमजन खासे परेशान हो रहे और क्षेत्र में हर समय हादसों को बुलावा देते हालात पर जिम्मेदार मोन बेठे है।


शंभूपुरा में पहले भारी वाहनों का प्रवेश फिर शंभूपुरा के मुख्य चोराये पर बिगड़ती यातायात व्यवस्था और फिर उसके बाद अब कुछ लोगो द्वारा सड़को पर अपने व्यवसाय खोलकर बेठ जाना पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा या नाकामयाबी इसका तो अब एसी में बेठे साहब ही जवाब दे सकते है।

चौकी के सामने हो या मुख्य सड़कों पर बिगड़ते हालात पुलिस को आइना दिखा रहे है इससे यह कहना गलत नही होगा कि कुछ प्रभावशाली लोगों के आगे पुलिस पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही जो आमजन की आवाज नही सुन पा रही है। मामले में सीएलजी मेम्बर्स ने भी पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए “वीरधरा न्यूज़” से विशेष बातचीत में कहा कि आखिर ऐसे तो नही थे पहले क्षेत्र के हालात फिर पुलिस बार बार आग्रह के बाद भी क्यो नही सुधार पा रही क्षेत्र के हालात? आखिर पुलिस क्यो कर रही देखकर भी अनदेखा?, क्षेत्रवासियों के मन और दिलो में इस दीवाली कही सवाल लेकिन देखते है क्या स्थानीय पुलिस सन्तुष्ठ कर पायेगी आमजन को या ऐसे ही नाराज रहेंगे उनके अपने ही सीएलजी मेम्बर्स भी।

Don`t copy text!