शंभूपुरा।
शंभूपुरा के निकटवर्ती है अरनिया पन्थ पंचायत मुख्यालय पर बस स्टैंड महादेव मंदिर प्रांगण में युवाओं द्वारा 501 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाते हुए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया ।
अरनिया पंथ नवयुवक मंडल द्वारा इस आयोजन को करते हुए युवाओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए 501 दीपक जलाकर सभी को अपने देश में निर्मित सामान ही इस्तेमाल करने और दीपावली पर किसी भी प्रकार का चीनी सामान काम में ना लेने का आह्वान किया। साथ ही मौजूद सभी युवाओं ने चीनी सामान और वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए देश में बने दीपक चलाकर देश निर्मित वस्तुएं ही काम में लेकर देश के विकास में योगदान देने की बात कही, साथ ही युवाओं ने कहा कि दीपोत्सव हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा त्योहार है और इसे हमें पूर्ण प्राकृतिक रूप से प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही मनाना चाहिए।
इस अवसर पर मुकेश कुमार जाट, कमल पाराशर, मुकेश शर्मा, दीपक जायसवाल, अमृत वैष्णव, कन्हैया लाल मेघवाल, दिनेश नायक, अनिल बंजारा, नगजीराम, अशोक, देवीलाल, नकुल,भूपेन्द्र सहित युवा मौजूद रहे।
Invalid slider ID or alias.