वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू करने का नवाचार किया है। बुधवार सायं कलेक्ट्रेट स्टाफ ने प्रदर्शनी स्थल पर योगाभ्यास किया। 25 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे यहाँ योगाभ्यास कराया जाएगा। इससे आमजन विभिन्न योग एवं प्राणायाम क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर सिख पाएंगे। बुधवार को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ लवकुश पाराशर, आत्मबोध योग संस्थान के पुरुषोत्तम सोनी, हंसा सुखवाल ने सभी को योग कराया। इसके अलावा बी के राजावत, दिनेश चन्द्र साहू, अशोक नियाती सहित अन्य उपस्थित रहे।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल के निर्देशन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों को देखा। इस दौरान उन्हें पेयजल, सड़क, विद्युत, पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी गई।