आखिर कब सुधरेगी शंभूपुरा मुख्य चोराये की यातायात व्यवस्था, क्या लोगो मे नही रहा पुलिस कार्यवाही का भी डर।
शंभूपुरा।
शंभूपुरा के सबसे व्यस्ततम मुख्य सावा चोराये के हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे है और इसे एक तरफ दुकानदारों ने तो दूसरी ओर अव्यवस्थित खड़े रहने वाले ऑटो ने अतिक्रमण के झाल में ले लिया है।
बता दे कि इस चोराये पर रोज सैकड़ो वाहन निकलते है वही यहाँ खड़े रहने वाले अव्यवस्थित ऑटो के लिए चालको को पुलिस कही बार कार्यवाही की बात कहकर समझा चुकी है लेकिन आज भी हालत जस के तस बने हुए है और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है जिससे इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि कभी भी यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है और लगता है जिम्मेदार भी इसी का इंतजार कर रहे है।
बता दे कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासी कही बार सीएलजी मीटिंग में यह मुद्दा उठा चुके है बावजुद इसके अभी पुलिस कुछ कर पाने में नाकामयाब साबित हुई है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर बार बार अवगत करवाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है तो जल्द जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी।