Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-चोरवड़ी विद्यालय मे एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों की बैठक सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। एसएमसी व एसडीएमसी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
राउमा विद्यालय चोरवड़ी मे मंगलवार को दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी क्षेत्र के सदस्यो का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ, प्रशिक्षण में 24 संभागियों ने भाग लिया। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि सरपंच मन्जू मेनारिया थी व विशिष्ट अतिथि पेन्शनर समाज के अध्यक्ष व मंत्री मदनलाल विजयवर्गीय, सोहन लाल पोखरना व कारुलाल मेनारिया थे। अध्यक्षता प्रधानार्च कन्हैया लाल मेनारिया ने की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नाथू लाल बेनिवाल ने किया। अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर उद्बोधन दिया, इस अवसर पर पेन्शनर समाज के द्वारा शीत ऋतु में ऊँनी कम्बले वितरित की सन्दर्भ व्यक्ति कृष्ण वल्लभ नागदा ने सभी संभागियों को प्रथम दिन एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यो के अधिकार कर्त्तव्य व सामाजिक गतिशीलता के बारे में बताया। दो दिवसीय बुधवार को द्वित्तीय दिवस सन्दर्भ व्यक्ति कन्हैया लाल मेनारिया व कृष्ण वल्लभ नागदा ने सभागियों को हमारा विद्यालय कैसा हो विद्यालय योजना मे एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों का योगदान व एमडीएम आदि के बारे में चर्चा की गई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दशरथ मेनारिया थे। मांगी लाल मेनारिया, पूर्णा शंकर ने किया आभार प्रकट किया।पंजीयन प्रभारी हेमराज जाट ने पंजीयन का कार्य व स्टेशनरी वितरित की।

Don`t copy text!