चित्तोडगढ़- विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने सीएम को पत्र लिख तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिख बताया कि प्रदेश में दिनांक 26 सितंबर 2021 को 31000 पदों के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी इस भर्ती की घोषणा माह दिसंबर 2019 में की गई एवं परीक्षा 2020 में प्रस्तावित थी इस दौरान कोविड-19 के कारण यह भर्ती 2 वर्ष तक लंबित रही जिसके चलते रीट अभ्यर्थियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ एवं इन 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए। शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55000 पद रिक्त हैं। इस बार रीट अभ्यर्थियों की संख्या भी 26 लाख रही जो कि आज तक की सभी परीक्षाओं में सर्वाधिक संख्या है, एवं भर्ती मात्र 31000 पदों पर की जा रही है जो किसी भी दृष्टि से अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं है। 3 वर्ष के लंबे समय के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित होने के कारण बहुत से अभ्यर्थियों की आयु सीमा के कारण यह उनकी अंतिम परीक्षा/अवसर भी रही है, ऐसी स्थिति में कम पदों पर भर्ती परीक्षा किया जाना आयु सीमा पार कर रहे अभ्यर्थियों के हितों पर कुठाराघात है।
विधायक आक्या ने पत्र के माध्यम से सीएम से अनुरोध किया कि प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा रीट 2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार कर राहत प्रदान कर अनुग्रहित करावे।